New Delhi Assembly Election Results: दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की हवा चली. पार्टी ने अपने सभी विरोधियों को चारों खाने चित कर दिया. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बीजेपी के सुनील कुमार यादव को हराकर नई दिल्ली विधानसभा सीट जीत ली है. केजरीवाल लगातार तीसरी बार सीएम बनने जा रहे हैं. यह नई दिल्ली सीट से उनकी लगातार तीसरी जीत है. वे 2015 विधानसभा चुनाव 31583 वोटों से जीते हैं.
बता दें कि आम आदमी पार्टी 62 सीटों पर बढ़त बनाये हुए हैं. इन में से कई सीट वह जीत भी चुकी है. पार्टी के लगभग सभी बड़े नेता चुनाव में विजयी हुए हैं. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज विधानसभा सीट से कांटे की टक्कर के बीच मंगलवार को आखिरकार चुनाव जीतने में कामयाब रहे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को मतगणना के रुझानों में काफी समय तक पीछे रहने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) में नंबर दो की हैसियत रखने वाले मनीष सिसोदिया ने 11वें चक्र की मतगणना बाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के रविंद्र सिंह नेगी से बढ़त बना ली. इसके बाद सिसोदिया को लगातार बढ़त मिलती गई.