नेहरू नहीं थे 'पंडित', खाते थे गाय और सुअर का मांस: बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा

बता दें कि रामगढ़ के विधायक ने यह बातें राजस्थान के पीसीसी प्रमुख सचिन पायलट के बयान के बाद कहीं. इससे पहले पायलट ने कहा था कि राहुल गांधी अपनी दादी इंदिरा गांधी के साथ मंदिर जाया करते थे.

बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा (Photo Credit: ANI/File)

नई दिल्ली: राजस्थान के बीजेपी (BJP) विधायक ज्ञानदेव आहूजा अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं उन्होंने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है. इस बार उन्होंने देश के पहले PM पंडित जवाहर लाल नेहरू और उनकी पार्टी कांग्रेस को लेकर टिप्पणी की है. अलवर के रामगढ़ से विधायक आहूजा का कहना है कि नेहरू पंडित नहीं थे और यह उपाधि उनके नाम में कांग्रेस पार्टी ने जोड़ी है. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में ज्ञानदेव आहूजा ने कहा, 'जवाहर लाल नेहरू पंडित नहीं थे, भला सुअर और गाय मांस खाने वाला पंडित कैसे हो सकता है. गाय से हिंदूओं की आस्था जुड़ी है तो सुअर से मुस्लिम परहेज करते हैं. जवाहर लाल नेहरू गाय और सुअर दोनों के मांस खाते थे। कांग्रेस ने उनके नाम में पंडित जोड़कर ब्राह्मणों को पार्टी से जोड़ा था.'

बता दें कि रामगढ़ के विधायक ने यह बातें राजस्थान के पीसीसी प्रमुख सचिन पायलट के बयान के बाद कहीं. इससे पहले पायलट ने कहा था कि राहुल गांधी अपनी दादी इंदिरा गांधी के साथ मंदिर जाया करते थे. जिसपर पलटवार करते हुए आहूजा ने कहा, 'राहुल गांधी कभी इंदिरा गांधी के साथ मंदिर नहीं गए. यदि मेरा दावा गलत है तो मैं अपना पद छोड़ दूंगा या सचिन पायलट को अपना पद छोड़ना पड़ेगा. यह भी पढ़े-गौ-तस्कर को पीटकर पेड़ में बांधो फिर पुलिस को बताओ, BJP विधायक का विवादित बयान

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब आहूजा ने गांधी-नेहरू परिवार और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. बीजेपी विधायक ने हाल ही में गोहत्या को आतंकवाद से बड़ा अपराध करार दिया था.

Share Now

\