NEET/JEE Exams 2020: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बोले-नीट और जेईई की परीक्षाएं या तो स्थगित हो या फिर वैकल्पिक तरीके से संपन्न कराई जाए

भारत में एक तरफ कोरोना वायरस का कोहराम जारी है तो दूसरी तरफ जेईई और नीट परीक्षा पर घमासान जारी है. बताना चाहतें हैं कि मोदी सरकार इन दोनों परीक्षाओं को तय समय पर कराने की जिद पर अड़ी हुई है तो परीक्षा को टालने की मांग भी लगातार हो रही है. इसी बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि परीक्षाएं या तो स्थगित करनी चाहिए या वैकल्पिक तरीके से एंट्रेंस करा देने चाहिए

मनीष सिसोदिया (Photo Credit- ANI)

नई दिल्ली, 26 अगस्त. भारत में एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreaks in India) का कोहराम जारी है तो दूसरी तरफ जेईई और नीट परीक्षा (NEET/JEE Exams 2020) पर घमासान जारी है. बताना चाहतें हैं कि मोदी सरकार इन दोनों परीक्षाओं को तय समय पर कराने की जिद पर अड़ी हुई है तो परीक्षा को टालने की मांग भी लगातार हो रही है. इसी बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodia) ने कहा कि परीक्षाएं या तो स्थगित करनी चाहिए या वैकल्पिक तरीके से एंट्रेंस करा देने चाहिए

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुझे लगता है केंद्र सरकार को तुरंत फैसला लेना चाहिए और परीक्षाएं या तो स्थगित करनी चाहिए या वैकल्पिक तरीके से एंट्रेंस करा देने चाहिए. यह भी पढ़ें-NEET UG Admit Card 2020: नीट यूजी 2020 परीक्षा का एडमिट कार्ड एनटीए ने किया जारी, इस डायरेक्ट लिंक से फटाफट करें डाउनलो

ANI का ट्वीट-

सिसोदिया ने कहा कि मुझे लगता है कि केंद्र सरकार देश की जमीनी स्थिति के प्रति आंख बंद करके बैठी है. जिस व्यवस्था के दम पर आप 28 लाख बच्चों को मजबूर कर रहे हैं कि परीक्षा केंद्र में आएं, उस व्यवस्था(प्रोटोकॉल) को लागू करते हुए बहुत लोगों को कोरोना हो चुका है.

Share Now

\