ऐतिहासिक जीत के बाद NDA संसदीय दल की बैठक आज, नरेंद्र मोदी को चुना जाएगा नेता

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद आज शाम दिल्ली में पार्टी की संसदीय दल की बैठक होगी. इस बैठक में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA के चुने गए सांसद शनिवार को औपचारिक तौर पर नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुनेंगे.

पीएम मोदी (Photo Credits: PTI)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद आज शाम दिल्ली में पार्टी की संसदीय दल की बैठक होगी. इस बैठक में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA के चुने गए सांसद शनिवार को औपचारिक तौर पर नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुनेंगे. NDA के सांसद शनिवार शाम पांच बजे, संसद के सेंट्रल हॉल में बैठ करेंगे. इससे पहले बीजेपी सांसद अलग से एक साथ मिलेंगे. माना जा रहा है कि पीएम मोदी (PM Narendra Modi) बीजेपी सांसदों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी आज शाम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) से मुलाकात भी करेंगे.

बैठक में उद्धव ठाकरे, राम विलास पासवान के साथ एनडीए के सभी नेता मौजूद होंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज और कल मंत्रिमंडल के गठन और पोर्टफोलियो को लेकर एनडीए के सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे. वहीं बीजेपी के उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे ने नतीजों के दिन की यह बता दिया था कि नरेंद्र मोदी की तरफ से सभी सांसदों को अगले 100 दिनों का एजेंडा तय करने के दिशा निर्देश दे दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद CWC की मीटिंग आज, राहुल गांधी कर सकते इस्तीफे की पेशकश

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के बाद शुक्रवार शाम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके साथ ही सभी मंत्रिपरिषद सदस्यों ने भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा सौंपा. राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार करते हुए सभी से नई सरकार के गठन तक कामकाज संभालने का आग्रह किया, जिसे पीएम ने स्वीकार कर लिया. अब वह शपथ लेने तक कार्यवाहक पीएम के तौर पर जिम्मेदारियां संभालेंगे.

Share Now

\