लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद CWC की मीटिंग आज, राहुल गांधी कर सकते इस्तीफे की पेशकश
राहुल गांधी (Photo Credits: IANS)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में बीजेपी की शानदार जीत हुई है. मोदी लहर की आंधी में इस बार भी कांग्रेस की करारी हार हुई है. लगातार दूसरी बार लोकसभा चुनाव में ऐसी करारी शिकस्त के बाद आज कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक होगी. पार्टी की यह मीटिंग काफी अहम होगी. माना जा रहा है कि हार की जिम्मेदारी स्वीकारते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पद से इस्तीफा की पेशकश कर सकते हैं. हालांकि, इस मीटिंग में किस एजेंडे पर चर्चा होनी है, इसकी अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई.

इस्तीफे की पेशकश से राहुल पार्टी के 2014 जैसे बुरे प्रदर्शन की जिमेदारी उठाना चाहते हैं. मीटिंग में पार्टी लोकसभा चुनाव में मिली हार पर चर्चा होगी. खासकर मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में, जहां पार्टी ने पांच महीने पहले ही विधानसभा चुनाव जीते थे. इसके अलावा कांग्रेस को कर्नटक में भी बड़ा झटका लगा है. सूबे में कांग्रेस की सत्त है, लेकिन इस बार बीजेपी ने 28 में से 25 सीटों पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पर संतोष करना पड़ा.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी में इस्तीफे का दौर शुरू, इन बड़े नेताओं ने छोड़ा साथ

बता दें कि हार की जिम्मेदारी लेते हुए कर्नाटक, उत्तरप्रदेश और ओडिशा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों ने हार की जिम्मेदारी को लेते हुए इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा अमेठी जिला अध्यक्ष ने भी इस्तीफा दिया है. गौरतलब है कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 44 सीटें जीती थीं, इस बार पार्टी को आठ सीटों का फायदा हुआ.

पिछली बार की तरह इस बार भी लोकसभा को नेता प्रतिपक्ष नहीं मिला पाएगा. सबसे बड़ी पार्टी के पास कुल 10 प्रतिशत सांसद होने चाहिए यानी करीब 55 सांसद लेकिन सबसे बड़े दल कांग्रेस को कुल 52 सीटे ही आई हैं.