एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने 'बाला साहेब ठाकरे और उनकी पत्नी मीनाताई' को किया याद
सुप्रिया सुले (Photo Credit- PTI)

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) की सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने गुरुवार को कहा कि उन्हें शिवसेना (Shiv Sena) संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे (Bal Thackeray) और मीनाताई ठाकरे (Mina Thackeray) की 'बहुत याद आ रही है.' एक ट्वीट में सांसद ने लिखा, "मां साहेब और बाला साहेब, आप दोनों की बहुत याद आ रही है, आप लोगों को आज यहां होना था." सुले ने आगे कहा, "मेरे जीवन में उनकी भागीदारी हमेशा खास और यादगार रहेगी."

राकांपा अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) की बेटी ने बुधवार सुबह सभी का ध्यान अपनी ओर तब आकर्षित किया, जब उन्होंने अपनी पार्टी के नए विधायकों के अलावा सभी विधायकों का विधान भवन में शपथ ग्रहण समारोह में स्वागत किया.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र की राजनीति: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने देवेंद्र फडणवीस की मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग

उन्होंने गर्मजोशी से आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray), अजीत पवार, अपने भतीजे रोहित पवार का स्वागत किया. इसके साथ ही सुले ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिलीप वलसे-पाटील और शिवसेना, राकांपा, कांग्रेस, भाजपा और अन्य पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं का स्वागत किया.