शरद पवार ने केंद्र सरकार पर फिर साधा निशाना, कहा- PM मोदी ने विकास के सपने दिखाए मगर गांधी परिवार ने दी कुर्बानी

प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए एनसीपी सुप्रीमो ने कहा, "आपने (पीएम मोदी) देश की जनता को सपने दिखाए मगर उसे पूरा नहीं कर सके, इसलिए आप एक परिवार के बारे में बात करते हैं."

पीएम मोदी और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (Photo: ANI)

2019 आम चुनावों के लिए अब 6 महीने से भी कम समय बचा हुआ है. ऐसे में तमाम पार्टियां नए समीकरण बनाने में जुट गए हैं. नेताओं की बयानबाजी भी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है. पवार पीएम मोदी पर जमकर बरसे और उनकी कामकाज पर सवाल खड़े किए. उन्होंने इस दौरान गांधी परिवार का भी समर्थन किया.

प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए एनसीपी सुप्रीमो ने कहा, "आपने (पीएम मोदी) देश की जनता को सपने दिखाए मगर उसे पूरा नहीं कर सके, इसलिए आप एक परिवार के बारे में बात करते हैं."

गांधी परिवार का समर्थन करते हुए पवार ने कहा, " पंडित नेहरू कई बार जेल गए. देश में सभी को पता हैं कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या किस तरह की गई.'

बता दें कि पवार पहले ही साफ़ कर चुके हैं कि आगामी लोकसभा चुनावों में उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगी. उन्होंने ये भी कहा है कि 2019 के पाद सत्ता परिवर्तन होगा और मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे. पवार ने कहा, '2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी सत्ता से हटेगी, लेकिन किसी भी पार्टी या गठबंधन को लोकसभा में बहुमत प्राप्त नहीं होगा.' एनसीपी चीफ ने कहा था कि 2019 में गैर बीजेपी दलों को एक मंच पर लाने में उनकी मुख्य भूमिका होगी.

Share Now

\