Alliance In Goa: गोवा में कांग्रेस और TMC का गठबंधन ?, NCP प्रमुख शरद पवार ने खोला ये राज
ममता बनर्जी, राहुल गांधी, शरद पवार (Photo Credit : Facebook)

11 जनवरी: गोवा में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) ने मंगलवार को बताया कि गोवा विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए उनकी पार्टी कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन (Alliance) को लेकर बात कर रही है.  पवार ने कहा, 'तृणमूल, एनसीपी और कांग्रेस (Congress) के बीच चर्चा हो रही है. हमने सीटों को लेकर अपनी पसंद बता दी है. इस बारे में फैसला जल्‍द ही सामने आएगा.

शरद पवार ने कहा "हम गोवा विधानसभा चुनाव में गठबंधन के लिए कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के साथ बातचीत कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश में हम समाजवादी पार्टी और अन्य छोटी पार्टियों के साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं"