नवजोत सिंह सिद्धू ने कसा तंज, कहा- 'जिस जंग में बादशाह की जान को खतरा न हो, उसे जंग नहीं राजनीति कहते हैं'
नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को एक ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.
भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर पर तनाव के बीच कांग्रेस (Congress) नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने शुक्रवार को एक ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है. नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्वीट में लिखा, 'जिस जंग में बादशाह की जान को खतरा न हो, उसे जंग नही राजनीति कहते है-चाणक्य (Chanakya).' इसी ट्वीट में नवजोत सिंह सिद्धू ने अंग्रेजी में भी एक लाइन लिखी है, जिसका मतलब है- 'युद्ध एक विफल सरकार का आश्रय है, आप अपने खोखले राजनीतिक उद्देश्यों के लिए कितने अधिक निर्दोष जीवन और जवानों का बलिदान करेंगे.'
दरअसल, बुधवार को पाकिस्तान द्वारा भारतीय पायलट को हिरासत में लिए जाने के बाद देश में काफी गुस्से का माहौल बन गया था. भारत ने पाकिस्तान पर वैश्विक दबाव बनाया और तब जाकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई की बात कही. यह भी पढ़ें- अभिनंदन की रिहाई के ऐलान पर बोले पीएम मोदी, अभी-अभी एक पायलट प्रोजेक्ट हुआ है, अब रियल करना है, देखें Video
गौरतलब है कि इससे पहले पुलवामा आतंकी हमले की निंदा करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि कुछ लोगों की करतूत की वजह से किसी एक देश को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं है. उन्होंने यह भी कहा था कि हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा मिलनी चाहिए. सिद्धू के इस बयान की कई सारी राजनीतिक दलों के नेताओं ने आलोचना की थी.