Punjab: कैप्‍टन अमरिंदर सिंह से मिले नवजोत सिंह सिद्धू, बनेंगे डिप्टी सीएम या फिर कैबिनेट में होंगे शामिल?
कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिले नवजोत सिंह सिद्धू (Photo Credits: Twitter@INCPunjab)

पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने बुधवार को चंडीगढ़ (Chandigarh) में राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) से मुलाकात की. इससे पहले दोनों नेताओं के बीच पिछले साल नवंबर में मुलाकात हुई थी. दरअसल, कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ तल्खियां बढ़ने के कारण नवजोत सिद्धू ने साल 2019 में पंजाब कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों नेताओं ने बुधवार शाम को करीब 45 मिनट तक बैठक की. बहरहाल, बैठक के नतीजों को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन सत्ता गलियारे में नवजोत सिद्धू को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.

दरअसल, पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस नवजोत सिद्धू को उपमुख्यमंत्री बनाने पर विचार कर रही है. पार्टी को लगता है कि चुनाव से पहले पंजाब कांग्रेस में गुटबाजी को खत्म करने के लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है. वहीं, इस बात के कयास भी लगाए जा रहे हैं कि नवजोत सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है. यह भी पढ़ें- सिद्धू किसी पद के लिये राजनीति में नहीं हैं : नवजोत कौर सिद्धू.

पंजाब कांग्रेस का ट्वीट-

नवजोत सिंह सिद्धू का ट्वीट-

बहरहाल, राजनीतिक सूत्रों का यहां तक कहना है कि नवजोत सिद्धू को पंजाब कैबिनेट में शामिल किए जाएगा जिसपर लगभग बात भी बन गई है. सूत्रों के अनुसार, कैबिनेट में शामिल होने के लिए नवजोत सिद्धू को उनके पसंद के दो विभागों की पेशकश की गई है. उधर, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात के बाद नवजोत सिद्धू ने ट्वीट कर लिखा, 'आजाद रहो विचारों से लेकिन बंधे रहो संस्कारों से... तांकी आस और विश्वास रहे किरदारों पे .!!'