करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन समारोह: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने नवजोत सिंह सिद्धू को भेजा न्योता
नवजोत सिंह सिद्धू और इमरान खान (Photo Credits: PTI)

पाकिस्तान (Pakistan) ने करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) के उद्घाटन समारोह के लिए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को आमंत्रित करने का फैसला किया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के निर्देश पर सांसद फैसल जावेद खान (Faisal Javed Khan) ने नवजोत सिद्धू से फोन पर बात की और उन्हें 9 नवंबर को पाकिस्तान आने का न्योता दिया. उधर, केंद्र सरकार के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि भारत ने मंगलवार को 575 लोगों की सूची पाकिस्तान के साथ साझा की.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी उन 575 लोगों में शामिल हैं जो करतारपुर कॉरिडोर के जरिए पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने वाले पहले जत्थे का हिस्सा होंगे. यह भी पढ़ें- करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी 9 नवंबर को लोगों को करेंगे संबोधित.

बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने द्विपक्षीय संबंधों में जारी तनाव से प्रभावित हुए बिना 24 अक्टूबर को ऐतिहासिक करतारपुर कॉरिडोर को चालू करने संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए थे. इससे अब भारत के सिख श्रद्धालु पाकिस्तान स्थित पवित्र दरबार साहिब तक जा पाएंगे.

यह कॉरिडोर भारत के पंजाब में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे को करतापुर स्थित दरबार साहिब से जोड़ेगा जो इंटरनेशनल बॉर्डर से महज चार किलोमीटर दूर पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के नरोवाल जिले में स्थित है.