महाराष्ट्र की राजनीति: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने देवेंद्र फडणवीस की मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग

सुप्रीम कोर्ट के रविवार के आदेश का स्वागत करते हुए कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने नव नियुक्त मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफे की मांग की है, जिससे महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट खत्म हो. कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि पार्टी किसी तरह की खरीद-फरोख्त नहीं चाहती.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Photo Credit-ANI)

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के रविवार के आदेश का स्वागत करते हुए कांग्रेस (Congress) व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) ने नव नियुक्त मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने इस्तीफे की मांग की है, जिससे महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट खत्म हो. राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा, "हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हैं. सभी (राकांपा) विधायक शाम तक वापस आ जाएगें. देवेंद्र फडणवीस को एहसास होना चाहिए कि वह अल्पमत में है और सम्मानजनक रूप से इस्तीफा देना चाहिए."

कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि पार्टी किसी तरह की खरीद-फरोख्त नहीं चाहती. उन्होंने कहा, "हम जल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट चाहते हैं. सुप्रीम कोर्ट महाराष्ट्र के लोगों के पक्ष में फैसला देगा." शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि वह याचिकाकर्ताओं के वकील-कपिल सिब्बल व ए.एम.सिंघवी के शीर्ष कोर्ट में की गई बहस से बेहद संतुष्ट हैं.

यह भी पढ़ें:Maharashtra Govt Formation: सुप्रीम कोर्ट में कल फिर होगी सुनवाई- केंद्र, राज्य, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को नोटिस जारी

उन्होंने कहा, "हमें शीर्ष अदालत पर पूरा भरोसा है और उम्मीद है कि सब चीज जल्दी ठीक हो जाएगी." इस बीच, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार आज दोपहर बाद पार्टी के सभी विधायकों व अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ होटल रेनासेंस, पवई में बैठक करने वाले हैं. भारतीय जनता पार्टी में दोपहर बाद अपने सभी विधायकों व समर्थको की बैठक करेगी. भाजपा नेता और पूर्व मंत्री आशीष शेलार ने विश्वास जताया कि पार्टी विधानसभा के फ्लोर पर 170 विधायकों के साथ बहुमत साबित करने में सफल होगी.

Share Now

\