National Herald Case: सोनिया गांधी से आज ED करेगी पूछताछ, कांग्रेस का हल्ला बोल, देशभर में करेगी विरोध प्रदर्शन

National Herald corruption case:  नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) अखबार ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी. इस मौके पर सोनिया के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए उनकी पार्टी देश भर में प्रदर्शन करेगी.MP Local Body Election Results: मध्य प्रदेश निकाय चुनाव में AIMIM के 3 पार्षद खरगोन में चुनाव जीते, अब तक कुल 7 सीटों पर कब्जा

कांग्रेस ने सोनिया गांधी की पेशी के मद्देनजर ही बृहस्पतिवार सुबह वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता और सांसद दिल्ली में ही मौजूद हैं.

वहीं कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने ट्वीट करते हुए कहा "मोदी-शाह की जोड़ी द्वारा हमारे शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ जिस प्रकार से राजनीतिक प्रतिशोध जारी है, उसके विरुद्ध कांग्रेस पार्टी अपनी नेता श्रीमती सोनिया गांधी के साथ सामूहिक एकजुटता व्यक्त करते हुए कल देश भर में प्रदर्शन करेगी."

देश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि बीजेपी प्लेइंग कार्ड खेलने वाले जुआरियों की तरह व्यवहार कर रही है. बीजेपी सरकार विपक्ष को दबाने के लिए लगातार ईडी और सीबीआई जैसे संस्थानों का दुरुपयोग कर रही है. नूपुर शर्मा के बयान से जब देश का माहौल खराब हुआ और विदेशी में सरकार की निंदा हुई. तब बीजेपी ने ईडी का मामला उठाते हुए राहुल गांधी को समन भिजवा दिया. ताकि बीजेपी अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता के शर्मनाक प्रकरण से लोगों का ध्यान हटाया जा सके.

हरीश रावत ने भी साधा निशाना

ईडी की ओर से सोनिया गांधी को भेजे गए नोटिस पर हरीश रावत ने बीजेपी सरकार को लपेटा है. उन्होंने कहा है कि इस तथ्य को भी हम देश और दुनिया के सामने लाएंगे कि सत्ता में बैठे हुए लोग इन संस्थाओं का किस तरीके से दुरुपयोग कर रहे हैं.

हरीश रावत ने कहा "भाजपा के लोगों तुम 10 जन्म भी ले लोगे, नेहरू का नाम भारत के साथ इस प्रकार से जुड़ा हुआ है कि तुम खुरज खुरज करके मर जाओगे, लेकिन नेहरू का नाम आप देश की स्मृति और देशवासियों की स्मृति पटल से नहीं मिटा सकते हो. इसलिए पार्टी ने तय किया है कि हम ईडी के दुरुपयोग और गलत तरीके से सोनिया को बुलाने के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे, दिल्ली में भी करेंगे कल, मैं दिल्ली जा रहा हूं प्रदर्शन में भाग लेने और हर राज्य की राजधानी में भी."