J&K Election 2024: नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 और कांग्रेस 32 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, जम्मू कश्मीर में सीट शेयरिंग फाइनल; VIDEO

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच सीट बंटवारा फाइनल हो गया है. राज्य कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने बताया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, कांग्रेस 32 पर और हम 5 सीटों पर मैत्रीपूर्ण लेकिन अनुशासित मुकाबला करने पर सहमत हुए हैं.

Photo- ANI

J&K Election 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच सीट बंटवारा फाइनल हो गया है. राज्य कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने बताया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, कांग्रेस 32 पर और हम 5 सीटों पर मैत्रीपूर्ण लेकिन अनुशासित मुकाबला करने पर सहमत हुए हैं. इन 88 सीटों के अलावा, हमने 1 सीट सीपीआई (एम) और 1 सीट पैंथर्स पार्टी के लिए छोड़ी है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल और सलमान खुर्शीद ने आज फारुक अब्दुल्ला से मुलाक़ात कर सभी मतभेदों को दूर कर लिया है. कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस ने साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ने पर सहमति जताई है.

सीट बंटवारो को लेकर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि भाजपा जम्मू-कश्मीर की आत्मा को नष्ट करने की कोशिश कर रही है. हमारे भारतीय गठबंधन का मुख्य उद्देश्य जम्मू-कश्मीर की आत्मा को बचाना है, इसलिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर में एक ऐसी सरकार बनाने के लिए एक साथ आ रहे हैं. जो जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ पूरी तरह से अनुकूल हो. हमने चर्चा की है और हम एक सूत्र पर पहुंचे हैं, जिसे अब हमारे नेता साझा करेंगे. हम एक साथ लड़ेंगे, हम जम्मू-कश्मीर जीतेंगे. हम जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाएंगे.

ये भी पढें: J&K Election 2024: ‘कश्मीर में चुनाव जीतने के लिए ये पाकिस्तान और हिज़बुल से भी गठबंधन कर लेंगे’, जीतन राम मांझी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 और 32 सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव

वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि हमने यह अभियान शुरू किया है कि हम दोनों मिलकर उन ताकतों के खिलाफ लड़ेंगे, जो यहां लोगों को बांटने की कोशिश कर रही हैं. पूरे देश और भारत का गठबंधन इसलिए बनाया गया था ताकि हम उन ताकतों से लड़ सकें, जो देश को सांप्रदायिक बनाना, बांटना और तोड़ना चाहती हैं. आज हमने बातचीत पूरी कर ली है और बहुत अच्छे सौहार्दपूर्ण माहौल में समन्वय भी किया है. कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.

Share Now

\