पीएम मोदी के फैन हुए उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के पोते नासिर अब्बास, नामांकन में होना चाहते हैं शामिल, कांग्रेस पर लगाया सनसनीखेज आरोप
नासिर अब्बास ने कहा कि अगर हमें कोई प्रस्ताव मिलता है तो हम स्वीकार करेंगे.
भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित उस्ताद बिस्मिल्लाह खां (Ustad Bismillah Khan) के पोते नासिर अब्बास (Nasir Abbas) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नामांकन (Nomination) में शामिल होने की इच्छा जताई है. नासिर अब्बास ने वाराणसी (Varanasi) स्थित पीएम मोदी के जनसंपर्क कार्यालय में इसके लिए पत्र भी भेजा है. नासिर अब्बास ने कहा कि हमारी इच्छा है कि हम उनके नामांकन में शामिल हों. अगर हमें कोई प्रस्ताव मिलता है तो हम स्वीकार करेंगे. उन्होंने कहा कि हमें खेद है कि साल 2014 में हमने प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया क्योंकि कुछ कांग्रेसियों (Congressmen) ने हमारे बुजुर्गों का ब्रेनवाश किया था.
नासिर अब्बास ने पीएम मोदी की लिखे पत्र में लिखा है, 'आप हमारे शहर वाराणसी से पुन: लोकसभा सीट हेतु नामांकन कर रहे हैं जिसमें मैं भी आपके साथ उपस्थित रहना चाहता हूं. ये हमारे लिए बहुत ही यादगार व एक सद्भभावना का पैगाम रहेगा. हमें आपसे पूरी उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा यकीन है कि आप हमें अपने नामांकन कार्यक्रम में जरूर आमंत्रित करेंगे ' यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी में विपक्ष को उम्मीदवार ढूंढ़ने के लिए करनी पड़ रही है माथापच्ची
गौरतलब है कि पीएम मोदी एक बार फिर वाराणसी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वाराणसी में होने वाले चुनाव के लिए 22 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 29 अप्रैल है. पीएम मोदी 26 अप्रैल को वाराणसी से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. वाराणसी में सातवें यानी अंतिम चरण में 19 मई को वोट डाले जाएंगे.