Minister Narhari Zirwal Video: महाराष्ट्र के मंत्री की सादगी ने जीता दिल, नांदेड दौरे पर पहुंचे नरहरी झिरवाळ ने एक गांव के छोटे से सलून में की शेविंग, वीडियो आया सामने
Credit-(X,@milokmatabd)

नांदेड़,महाराष्ट्र: महाराष्ट्र सरकार में खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री नरहरी झिरवाळ ने सोमवार को अपने सादगीभरे स्वभाव की एक और मिसाल पेश की. नांदेड़ जिले के दौरे पर निकले मंत्री झिरवाळ ने अपने काफिले को अचानक रुकवाया और सड़क किनारे एक सामान्य से कटिंग की दुकान में जाकर दाढ़ी बनवाई. यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोग आश्चर्यचकित रह गए, लेकिन मंत्री के इस व्यवहार ने सभी का दिल जीत लिया. कई बार मंत्रियो के वीडियो सामने आते है, जिसमें वे सड़क पर घायलों की मदद करते हुए दिखाई देते है.

इस वीडियो ने एक बार फिर लोगों का ध्यान खींचा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @milokmatabd नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: NCP विधायक नरहरी झिरवाल ने मंत्रालय की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, वीडियो में देखें कैसे जाल में फंसे अजीत पवार गुट के नेता

मंत्री ने गांव के एक सलून में की शेविंग

सादगी का परिचय

किनवट तहसील में किसान सम्मेलन और एक विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे मंत्री झिरवाळ ने यात्रा के दौरान खुद ही गाड़ी रुकवाई. उन्होंने इस्लापुर गांव के पास एक साधारण सैलून में जाकर बिना किसी तामझाम के दाढ़ी बनवाई. वहां मौजूद स्थानीय लोगों और सुरक्षा कर्मियों को पहले तो आश्चर्य हुआ, लेकिन फिर उन्होंने मंत्री की सादगी की सराहना की.

गांव में मची हलचल

जैसे ही यह खबर गांव में फैली कि कोई मंत्री सड़क किनारे दाढ़ी बनवा रहे हैं, ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. कई लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो और तस्वीरें खींचीं. ग्रामीणों ने मंत्री के सहज और मिलनसार स्वभाव की जमकर तारीफ की.नरहरी झिरवाळ हमेशा अपने साधारण रहन-सहन और लोगों से सीधे संवाद के लिए जाने जाते हैं.इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि एक नेता पद से नहीं, बल्कि अपने व्यवहार और सादगी से लोगों का दिल जीतता है.