काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जन्मदिन पर भगवान शंकर का लिया आशीर्वाद
एयरपोर्ट पर CM योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी पदाधिकारियों ने उनकी आगवानी की. इसके बाद पीएम सेना के हेलीकॉप्टर से डीरेका गए जहां से वह सड़क मार्ग से नरउर गांव स्थित प्राथमिक स्कूल पहुंचे.
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देर रात नौ बजे के बाद डीरेका गेस्ट हाउस से काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा दरबार दर्शन पूजन करने पहुंचे. इस दौरान ज्ञानवापी क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई तो सड़कों पर यातायात भी थम गया. बाबा दरबार पहुंचे पीएम (Prime Minister) नरेंद्र मोदी ने जन्मदिन पर दर्शन पूजन किया तो मंदिर प्रशासन की ओर से पीएम को प्रसाद भी भेंट किया गया. डीरेका पहुंचने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व आशा बहुओं ने पीएम का स्वागत की किया. PM ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व आशा बहुओं से कुछ देर बात भी की.
एयरपोर्ट पर CM योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी पदाधिकारियों ने उनकी आगवानी की. इसके बाद पीएम सेना के हेलीकॉप्टर से डीरेका गए जहां से वह सड़क मार्ग से नरउर गांव स्थित प्राथमिक स्कूल पहुंचे. यहां पर बच्चों ने उत्साह के साथ PM मोदी का स्वागत किया. साथ ही बच्चों ने भारत माता की जय के नारे लगाए. यह भी पढ़े-काशी में स्कूली बच्चों संग PM मोदी ने साझा की जन्मदिन की खुशियां, बोले- डरना नहीं चाहिए, खेल को दें महत्व
PM ने प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि आप जरूर खेलें, सवाल पूछने से कभी मत घबराएं, सवाल पूछना सीखने का सबसे अच्छा तरीका है.
लोगों की नजरें उस वक्त ठहर गईं जब पीएम (Prime Minister) मोदी ने स्कूल से निकलते वक्त एक बच्चे को देखा, प्यार किया और अपनी जेब से कलम निकालकर उस बच्चे को दे दिया. यह दृश्य देखकर पूरा स्कूल प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. यह भी पढ़े-PM मोदी बच्चों के साथ सोमवार को वाराणसी में मनाएंगे अपना 68वां जन्मदिन, कई परियोजनाओं की करेंगे घोषणा
ज्ञात हो कि PM दौरे के दौरान लोकार्पण और शिलान्यास के जरिए अपने संसदीय क्षेत्र काशी की जनता को 557.40 करोड़ रुपये की सौगात देंगे. इनमें 486.21 करोड़ के 10 लोकार्पण और 71.18 करोड़ रुपये के तीन शिलान्यास शामिल हैं.