PM मोदी बच्चों के साथ सोमवार को वाराणसी में मनाएंगे अपना 68वां जन्मदिन, कई परियोजनाओं की करेंगे घोषणा
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credit-ANI Twitter)

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितम्बर को अपना 68वां जन्मदिन मनाने के लिए दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचने वाले हैं. पीएम मोदी के वाराणसी जाने को लेकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. खबरों की माने तो एसपीजी के साथ ही राज्य के पुलिस एडीजी भी उनकी सुरक्षा की निगरानी में तैनात रहेंगे. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री अपने जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को वाराणसी में 534 करोड़ रुपए की लोगों को सौगात भी देने वाले हैं. पीएम मोदी वाराणसी पहुचने के बाद अपने जन्मदिन को लेकर वे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए जाएंगे.

काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद वे वाराणसी में शहर में कई करोड़ रुपए  के परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद कुछ प्रमुख योजनाओं की घोषणा भी करने वाले है. इस खास अवसर पर उनके साथ उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. ये भी पढ़े: अपने जन्मदिन के मौके पर PM मोदी काशीवासियों को देंगे ये गिफ्ट

काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-पाठ करने के बाद के बाद वे पीएम डीरेका के ऑडिटोरियम में शहर के करीब पांच हजार बच्चों के साथ खुद जीवन पर बनी फिल्म 'चलो जीते हैं' भी देखेंगे. फिल्म देखने के बाद वे बाबतपुर-शिवपुर फोरलेन, रिंग रोड फेज वन और इसके अलावा बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में कुछ नई योजनाओं की शुरुआत करेंगे. इसके बाद वे वाराणसी में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारियों से जुड़ी व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे.

ये भी पढ़े: पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर देर रात अचानक किया वाराणसी का भ्रमण, काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा

बता दें कि पीएम मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर रिटर्न गिफ्ट के तौर पर वाराणसी के लोगों को 534 करोड़ की योजनाओं की सौगात सौपेंगे. इन सभी कार्यक्रमों से फ्री होने के बाद वे वाराणसी एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर से डीरेका जाएंगे. वहां जाने के बाद वे काशी विद्यापीठ ब्लाक के नरउर जाएंगे जहां पर वे प्राथमिक पाठशाला के बच्चों के बीच केक काटकर अपना जन्मदिन मनाएंगे और वहां पर मौजूद बच्चों के साथ वे  संवाद भी करेंगे.