लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव शशि प्रकाश गोयल पर रिश्वत का आरोप लगाने वाले अभिषेक गुप्ता को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बता दें कि इस मामले में सीएम ने मुख्य सचिव राजीव कुमार को अभिषेक गुप्ता के हरदोई स्थित पेट्रोल पंप की स्थापना संबंधी मामले की तथ्यात्मक जांच कर रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए थे. गौरतलब है कि अभिषेक ने हरदोई में पेट्रोल पंप के लिए जमीन की फाइल के अप्रूवल के बदले प्रमुख सचिव पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. अभिषेक ने सीएम के मुख्य सचिव पर 25 लाख की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. जिसके बाद गुरुवार की रात को हजरतगंज थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया था.
इससे पहले सूबे के सीएम के विशेष सचिव सुभ्रांत शुक्ला ने 28 मई को BJP के प्रदेश मुख्यालय को सूचित किया था कि इंदिरा नगर निवासी अभिषेक गुप्ता भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन और अन्य पदाधिकारियों के नाम लेकर अनुचित कार्य कराने का दबाव बना रहा है.
Lucknow resident Abhishek Gupta alleges that Principal Secy to Uttar Pradesh CM, SP Goyal,demanded bribe of Rs 25 lakh from him, says, 'First he demanded it indirectly, later asked for Rs 25 lakh.' Gupta approached authorities over issues related to setting up of his petrol pump. pic.twitter.com/JmOU4MNe8g
— ANI UP (@ANINewsUP) June 8, 2018
गौरतलब है कि अभिषेक गुप्ता ने हरदोई जिले की संडीला तहसील केरैसो गांव में पेट्रोल पंप की स्थापना के लिए मुख्य मार्ग की चौड़ाई कम होने के कारण आवश्यक भूमि उपलब्ध कराने की मांग की थी. उनका आवेदन नियमानुसार न होने के कारण खारिज कर दिया गया था.
इस मामले में अभिषेक ने सूबे के राज्यपाल राम नाइक से शिकायत की थी कि सीएम ऑफिस के एक अधिकारी ने उनसे 25 लाख रुपये की मांग की थी. जिसके बाद राज्यपाल ने इस मामले में समुचित कार्यवाही के लिए सीएम को पत्र लिखा था.