नरेंद्र मोदी ने इमरान खान को दी जीत की बधाई, कहा पाकिस्तान में...
गौरतलब है कि सोमवार को इमरान ने कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री के तौर पर 11 अगस्त को शपथ लेंगे. पीटीआई अभी बहुमत से 22 सीट दूर है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तानी के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान से बात की है. उन्होंने फोन पर इमरान खान को चुनावों में मिली जीत पर बधाई दी है. पाकिस्तान में हुए आम चुनाव के बाद पीएम मोदी ने इमरान खान को फोन कर उन्हें जीत की बधाई दी है. मोदी ने इमरान से कहा, 'मैं आशा करता हूं कि पाकिस्तान में लोकंतत्र की जड़ें और मजबूत होंगी. बताना चाहते है कि पाकिस्तान में हाल ही में हुए चुनाव में इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी सबसे बड़ी बनकर उभरी है.
गौरतलब है कि सोमवार को इमरान ने कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री के तौर पर 11 अगस्त को शपथ लेंगे. इमरान खान के साथ बातचीत में PM मोदी ने आशा व्यक्त की कि पाकिस्तान में लोकतंत्र मौजूद होगा. पीएम मोदी ने पड़ोसी देश में शांति और विकास की भी उम्मीद जताई.
चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद इमरान खान ने देश को संबोधित करते हुए भारत के साथ संबंध बेहतर करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था, 'अगर भारत विवाद सुलझाने के लिए तैयार है, तो हम दो कदम बढ़ाने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें वह एक कदम उठाना होगा. एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप हमें कहीं लेकर नहीं जाएगा.
ज्ञात हो कि निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित नतीजों के अनुसार, नेशनल एसेंबली की 272 में से 250 सीटों के लिए हुए चुनाव में पीटीआई के पास फिलहाल 115 सीटें हैं. पीटीआई अभी बहुमत से 22 सीट दूर है. कहा गया है कि सरकार गठन के लिए छोटे दलों व निर्दलीय विधायकों से संपर्क किया जा रहा है.