पीएम मोदी की तारीफ करना माकपा नेता नरसैया एडम को पड़ा भारी, पार्टी ने केन्द्रीय समिति से निलंबित किया

माकपा के पूर्व विधायक नरसैया एडम ने सोलापुर जिले में एक आवास परियोजना को मंजूरी देने के लिए जनवरी में मोदी और फडणवीस की सराहना की थी और उन्हें धन्यवाद दिया था. एडम पहले राज्य विधानसभा में इसी क्षेत्र से निर्वाचित हो चुके हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credit: Twitter @BJP4India)

मुंबई:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की कथित तौर पर तारीफ करने पर महाराष्ट्र से माकपा के एक नेता को पार्टी की केन्द्रीय समिति से निलंबित कर दिया गया है. माकपा के पूर्व विधायक नरसैया एडम (Narasayya Adam) ने सोलापुर जिले में एक आवास परियोजना को मंजूरी देने के लिए जनवरी में मोदी और फडणवीस की सराहना की थी और उन्हें धन्यवाद दिया था. एडम पहले राज्य विधानसभा में इसी क्षेत्र से निर्वाचित हो चुके हैं. उन्होंने मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने के लिए कथित तौर पर शुभकामना भी दी थी.

पार्टी के एक पदाधिकारी ने मंगलवार को बताया, ‘‘ऐसी तारीफ पार्टी की नीति के खिलाफ है. ऐसे में उन्हें तीन महीने के लिए पार्टी की केन्द्रीय समिति से निलंबित करने का निर्णय लिया गया है.’’ केन्द्रीय समिति कम्युनिस्ट पार्टी की निर्णय लेने वाली एक प्रमुख समिति है. इस मामले पर एडम की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी.

Share Now

\