पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक के साथ Namo TV पर भी चला चुनाव आयोग का डंडा
चुनाव आयोग ने आज ही प्रधानमंत्री मोदी पर बन रही बायोपिक की रिलीज पर रोक लगा दी थी. चुनाव आयोग ने कहा कि यह आदेश पीएम मोदी के बायोपिक पर ही नहीं बल्कि नमो टीवी (NaMo TV ) पर भी लागू होगा.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए पहले दौर का मतदान गुरुवार को होना है. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी को बढ़ावा देने वाले 24 घंटे के चैनल NaMo TV को भी उन प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा. जिन्हें चुनाव आयोग (Election Commission) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी पर आधारित बायोपिक (Narendra Modi Biopic) के लिए लागू किया था. बताना चाहते है कि चुनाव आयोग ने आज ही प्रधानमंत्री मोदी पर बन रही बायोपिक की रिलीज पर रोक लगा दी थी. चुनाव आयोग ने कहा कि यह आदेश पीएम मोदी के बायोपिक पर ही नहीं बल्कि नमो टीवी (NaMo TV ) पर भी लागू होगा.
ज्ञात हो कि 31 मार्च 2019 को नमो टीवी (Namo TV) देश की कुछ DTH सर्विस पर लॉन्च हुआ था, जिस पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के भाषण, बीजेपी (BJP) का चुनावी प्रचार, मोदी सरकार (Modi Govt) की योजनाओं का बखान किया जा रहा है. इसको लेकर कांग्रेस (Congress) और कई विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: विवादों में घिरा 'NAMO TV', चुनाव आयोग ने प्रसारण मंत्रालय से मांगी रिपोर्ट
बताना चाहते है कि चुनाव आयोग (Election Commission) ने नमो टीवी (Namo TV) को लेकर सख्ती दिखाते हुए और भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जवाब मांगा था. इतना ही नहीं नमो टीवी (Namo TV) को चुनाव आयोग (Election Commission) ने एक राजनीतिक विज्ञापन की श्रेणी में रखा था. सूचना प्रसारण मंत्रालय ने चुनाव आयोग को दिए अपने जवाब ने कहा था कि यह कोई चैनल नहीं है इसलिए इसे किसी तरह की परमिशन की जरूरत नहीं है.
बता दें कि डीटीएच (DTH) सेवा मुहैया कराने वाले टाटा स्काई ने हाल ही में कहा था कि नमो टीवी (NaMo TV ) एक हिंदी न्यूज सर्विस है, जो राष्ट्रीय राजनीति पर ताजातरीन ब्रेकिंग न्यूज मुहैया कराती है.