Mumbai Mayor Kishori Pednekar Corona Positive: मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
भारत में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 45 लाख के पास पहुंच गई है. कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. देश में महाराष्ट्र कोरोना मामलो को लेकर टॉप पर बना हुआ है. इसी बीच मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है.
मुंबई, 10 सितंबर. भारत में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित मरीजों की संख्या 45 लाख के पास पहुंच गई है. कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. देश में महाराष्ट्र (Maharashtra) कोरोना मामलो को लेकर टॉप पर बना हुआ है. इसी बीच मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर (Mumbai Mayor Kishori Pednekar) कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है.
किशोरी पेडणेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैंने कोरोना का टेस्ट कराया है जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लेकिन कोविड-19 के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए हैं. डॉक्टरों ने मुझे होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा है. मैंने मेरे घरवालों का भी कोरोना टेस्ट कराया है, आपकी शुभकामनाओं और आशीर्वाद से मैं जल्द ही मुंबई की सेवा में आउंगी. यह भी पढ़ें-मुंबई: शिवसेना फिर बनी BMC की किंग, किशोरी पेडणेकर बनीं नई मेयर
किशोरी पेडणेकर का ट्वीट-
वहीं केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना के 2 लाख 53 हजार 100 है. इसके साथ ही राहत की बात यह है कि सूबे में 6 लाख 86 हजार 462 लोग कोरोना से जंग जीतने में कामयाब हुए हैं. जबकि 27 हजार 787 लोगों की कोविड-19 की चपेट में आने से मौत हुई है.