मुंबई: शिवसेना फिर बनी BMC की किंग, किशोरी पेडणेकर बनीं नई मेयर
किशोरी पेडणेकर और सुहास वाडकर (Photo Credit-ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra)में चल रहे सियासी संघर्ष से बीच शिवसेना उम्मीदवार किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) ने शुक्रवार को मुंबई महानगर पालिका के मेयर पद की शपथ ली. सुहास वाडकर (Suhas Wadkar) को डिप्टी मेयर चुना गया. बता दें कि इस चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और एनसीपी ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे. जिस कारण यह चुनाव निर्विरोध हुआ. जिसके बाद शिवसेना का मुंबई नगरपालिका में वर्चस्व कायम है. इससे पहले शिवसेना के उम्मीदवार विश्वनाथ महादेश्वर (Vishwanath Mahadeshwar) मेयर थे. महादेश्वर का ढाई साल का कार्यकाल इस साल सितंबर में समाप्त हो गया था.

बता दें कि फरवरी 2017 में BJP के समर्थन से शिवसेना के उम्मीदवार विश्वनाथ महादेश्वर ने जीत हासिल की थी और मुंबई के मेयर बने थे. मुंबई में मेयर पद का कार्यकाल ढाई साल के लिए होता है. मुंबई नगरपालिका में शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी है. 227 सीटों वाली महानगर पालिका में शिवसेना के पास 93 पार्षद हैं जबकि BJP के पास 83, कांग्रेस के पास 29 पार्षद हैं.

BMC की किंग शिवसेना-

मेयर पद पर शिवसेना की जीत के साथ शिवसेना राज्य में जल्द ही सरकार बनाने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र में सरकार सरकार लेकर जल्द फैसला हो सकता है. शुक्रवार शाम चार बजे तीनों नेताओं की बैठक होने वाली है. वहीं इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने शुक्रवार को कहा, शिवसेना के सीएम पर सबकी सहमति बनी है और पांच साल तक शिवसेना का ही सीएम रहेगा. तीनों दलों ने तय कर लिया है कि शिवसेना का ही मुख्यमंत्री पांच साल तक रहेगा.