मुंबई, 10 सितंबर. भारत में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित मरीजों की संख्या 45 लाख के पास पहुंच गई है. कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. देश में महाराष्ट्र (Maharashtra) कोरोना मामलो को लेकर टॉप पर बना हुआ है. इसी बीच मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर (Mumbai Mayor Kishori Pednekar) कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है.
किशोरी पेडणेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैंने कोरोना का टेस्ट कराया है जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लेकिन कोविड-19 के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए हैं. डॉक्टरों ने मुझे होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा है. मैंने मेरे घरवालों का भी कोरोना टेस्ट कराया है, आपकी शुभकामनाओं और आशीर्वाद से मैं जल्द ही मुंबई की सेवा में आउंगी. यह भी पढ़ें-मुंबई: शिवसेना फिर बनी BMC की किंग, किशोरी पेडणेकर बनीं नई मेयर
किशोरी पेडणेकर का ट्वीट-
मी कोविड अँटीजन चाचणी करून घेतली ती सकारात्मक आली कोणतंही लक्षणं नसल्याने डॉक्टरांच्या सल्ल्याने स्वतः घरी विलगीकरन होत आहे माझ्या संपर्कातील सर्व सहकाऱ्यांनी काळजी घ्यावी
माझ्या घरातील सदस्यांची कोविड चाचणी केली.
आपल्या शुभेच्छा व आशीर्वादाने लवकरच मुंबईकरांच्या सेवेत रुजू होईन pic.twitter.com/ayW43cXGrj
— Kishori Pednekar (@KishoriPednekar) September 10, 2020
वहीं केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना के 2 लाख 53 हजार 100 है. इसके साथ ही राहत की बात यह है कि सूबे में 6 लाख 86 हजार 462 लोग कोरोना से जंग जीतने में कामयाब हुए हैं. जबकि 27 हजार 787 लोगों की कोविड-19 की चपेट में आने से मौत हुई है.