UP में एसपी-बीएसपी गठबंधन से नाराज मुलायम सिंह ने रोया दुखड़ा, बेटे अखिलेश पर साधा निशाना
मुलायम सिंह यादव (File Photo)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के एक साथ आने से सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) नाराज है. मुलायम सिंह ने अपने बेटे और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के गठबंधन के फैसले को गलत बताया है.

मुलायम सिंह यादव ने बीएसपी के साथ अपने अखिलेश यादव के सीट बंटवारे समझौते पर सवाल उठाए और कहा की चुनाव में पार्टी की सीधी लड़ाई बीजेपी के साथ है. अकेले अपने दम पर बीएसपी ने तीन बार सरकार बनाई है, लेकिन यहां तो लड़ने से पहले ही आधी सीटें दे दी गई हैं. अखिलेश पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा कि एसपी को अपनी ही पार्टी के लोग खत्म करने में लगे हैं.

उन्‍होंने कहा, 'अखिलेश ने अब बीएसपी से गठबंधन कर लिया है और सुनने में आ रहा है कि सीटें आधी रह गई हैं. आधी सीट होने से हमारे अपने लोग तो खत्म हो गए. कोई मुझे बताए कि सीटें आधी किस आधार पर रह गई.'

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि एसपी और बीएसपी 37-37 सीटों को साझा करेंगे, जबकि वे अजीत सिंह के राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के लिए दो सीटें छोड़ देंगे. यह गठबंधन कांग्रेस के लिए अमेठी (Amethi) और रायबरेली (Raebareli) इन दो सीटें को भी छोड़ सकता है.

कट्टर प्रतिद्वंद्वी बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और समाजवादी पार्टी (सपा) ने बीते 12 जनवरी को घोषणा की कि वे आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ेंगे. दोनों पार्टी 80 में से 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. रायबरेली और अमेठी सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ दी गई हैं, जो गठबंधन से बाहर है.

बीएसपी प्रमुख मायावती ने अपने सपा समकक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में गठबंधन का ऐलान किया था. यह गठबंधन लोकसभा चुनाव के बाद भी रहेगा. और दोनों पार्टियां मिलकर विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगी. इस दौरान दोनों नेताओं ने कहा था कि वे एक-साथ बीजेपी से लड़ेंगे और उन्हें उत्तर प्रदेश में हराएंगे.