Social Distancing Norms Violation In Indore During Kalash Yatra: एमपी के इंदौर में राज्य मंत्री तुलसी सिलावट के समर्थन में आयोजित कलश यात्रा में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, देखें वीडियो
सोशल दिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां ( फोटो क्रेडिट- ANI)

पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए केंद्र और राज्य की सरकार लगातार जनता से अपील कर रही है कि सरकार के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करें. लेकिन आम आदमी ही नहीं नेता भी लॉकडाउन (Social Distancing) के नियमों को तोड़ते नजर आ रहे है. कुछ ऐसा ही नजारा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नजर आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें मध्य प्रदेश के इंदौर में कल राज्य मंत्री तुलसी सिलावट के समर्थन में बीजेपी द्वारा आयोजित एक कलश यात्रा (Kalash Yatra) के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई. बता दें कि तुलसी सिलावट आगामी राज्य विधानसभा उपचुनाव में सैनवर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बड़ी संख्या में महिला और पुरुष की भीड़ सड़क पर निकली है. कुछ लोग मास्क तो कई लोग बिना मास्क के नजर आ रहे हैं. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अगर आंकड़ो पर नजर डालें तो राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या इस प्रकार है.

देखें वीडियो:- 

मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1864 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 77,323 तक पहुंच गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 20 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मृतकों की संख्या 1,609 हो गयी है. राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 427 मौत इंदौर में हुई हैं जबकि भोपाल में 310, उज्जैन में 81, सागर में 64, जबलपुर में 100, ग्वालियर में 72, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 25, रतलाम 25 एवं खरगोन में 30 लोगों की मौत हुई हैं.