Madhya Pradesh Panchayat Election 2020: त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव, धार के बदनावर में 96 पंचायतों के लिए पंच-सरपंच पद के लिए आरक्षण प्रक्रिया शुरू
प्रतिकात्मक्त तस्वीर (फाइल फोटो )

मध्यप्रदेश: धार के बदनावर (Badnawar) में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव को लेकर आरक्षण (Reservation) प्रक्रिया  शुरू हो चुकी है. क्षेत्र की कुल 98 में से 96 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच व पंच पदो के लिए आज आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न होगी. दरअसल बदनावर जनपद पंचायत क्षेत्र में कुल 89 ग्राम पंचायतें थी. लेकिन गत सितबंर में जनगणना आंकडों के मुताबिक पंचायतों के परिसीमन की कार्रवाई की गई थी. परिसिमन के बाद 9 नई पंचायतें इस वर्ष से अस्तित्व में आ जाएगी.

परिसिमन के बाद के बाद जो पंचायतें अस्तित्व में आई हैं . उनमें गुलरीपाडा, नागझिरी, बेंगदा, हरकाझर, पिपलीया, पाना, खरडिया, बडवई ,अमोदिया आदि शामिल हैं. इसलिए इस बार ग्राम पंचायतें का अकड़ा बढ़कर कुल 98 ग्राम पंचायतें हो जाएगी. वहीं दो ग्राम पंचायत ग्राम शंभूपाडा, ग्राम भेरूपाडा पंचायतों का कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ है. बतराया जा रहा है इस पंचायतों का परसीमन बाद में हुआ था. यह भी पढ़े: Assam Panchayat Elections Result: बीजेपी के लिए हार का मरहम बना असम पंचायत चुनाव, कांग्रेस को रौंदा

वहीं शेखर वर्मा के प्रशासकीय कार्यकाल में बदनावर नगर पालिका से अलग कर 2 नई ग्राम पंचायतें बनाई गई थी. तब से ही इनका कार्यकाल समय आम चुनाव के दौरान पूरा नहीं होता है. जब इनका 5 वर्षीय कार्यकाल होता है तो अलग से चुनाव कराए जाते है. इसलिए ग्राम पंचायत शंभूपाडा व भेरूपाडा को छोड़ शेष 96 पंचायतों के लिए पंच एवं सरपंच पद के लिए आरक्षण प्रक्रिया की जा रही है. निर्वाचन अघिकारी नेहा साहू ने बताया कि आरक्षण की प्रक्रिया को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। निर्धारत समय पर पंच व सरंपदों पदों के लिए आरक्षण होगा.