मध्यप्रदेश के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान की दत्तक पुत्री भारती वर्मा का निधन, लंबे समय से थीं बीमार
शिवराज सिंह चौहान (Photo Credit-Twitter)

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की दत्तक पुत्री भारती वर्मा (Bharti Verma) का आज यानि गुरुवार को बीमारी के चलते निधन हो गया. बता दें कि पिछले साल ही 1 मई को भारती की शादी हुई थी. जानकारी के मुताबिक, बेटी की मौत की जानकारी मिलते ही शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह और पुत्र कार्तिकेय विदिशा पहुंचे, लेकिन खुद शिवराज सिंह चौहान वहां नहीं पहुंच पाए क्योंकि वह सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक में भाग लेने रायपुर गए हुए हैं.

खबर के अनुसार भारती की तबीयत दिन में काफी ज्यादा बिगड़ गई थी, जिसके बाद परिजन उन्हें लेकर अस्पताल गए, लेकिन समय पर इलाज न मिलने के चलते भारती की मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि भारती की तबीयत लगातार बिगड़ रही थी लेकिन डॉक्टर न होने के चलते सही इलाज नहीं मिल पा रहा था. काफी देर के बाद जब डॉक्टर आए तो इलाज शुरू हुआ, लेकिन परिक्षण के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसंघ के कार्यकर्ताओं के धोए पैर, देखें Video

बता दें कि विदिशा के मुखर्जी नगर में शिवराज सिंह चौहान का सेवाश्रम है. वह वहां दो दशकों से सात बेटियों और दो बेटों के शिक्षा से लेकर खाने-पीने का ख्याल रखे हुए थे. पिछले साल ही CM रहते हुए उन्होंने अपने आश्रम में रहने वाली भारती के अलावा रेखा लोधी और बेटे कमल लोधी का रंगई मंदिर में विवाह कराया था.