भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) की सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में उतरे कंप्यूटर बाबा की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कंप्यूटर बाबा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. दरअसल, दिग्विजय सिंह के समर्थन में कम्प्यूटर बाबा (Computer Baba) ने हजारों साधु-संतों के साथ मिलकर मंगलवार को भोपाल में हठ योग (Hat Yoga) किया था. इस कार्यक्रम की अनुमति न लेने पर कंप्यूटर बाबा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है.
बता दें कंप्यूटर बाबा (Computer Baba) के कार्यक्रम के बाद बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने 9 मई को एक नोटिस भेजकर 24 घंटों के भीतर कंप्यूटर बाबा से जवाब मांगा था. क्योंकि दिग्विजय सिंह के आने के बाद यह कार्यक्रम धार्मकि से राजनीतिक हो गया था. दिग्विजय सिंह अपनी पत्नी के साथ आयोजन स्थल पर पहुंचे और हवन कुंड में आहूति दिया था. बात दें कि कंप्यूटर बाबा के खिलाफ कोहेफिजा थाने में मामला दर्ज हुआ है.
यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: मायावती ने EC के फैसले पर उठाए सवाल, कहा- ममता बनर्जी को निशाना बना रही है BJP
FIR registered against Computer Baba for violating model code of conduct after a complaint alleging that he was campaigning for Congress Bhopal candidate Digvijaya Singh. (file pic) pic.twitter.com/nG371kOxDf
— ANI (@ANI) May 16, 2019
गौरतलब हो कि भोपाल संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह का मुकाबला बीजेपी की साध्वी प्रज्ञा ठाकुर से है. एक तरफ जहां साध्वी के लिए साधु प्रचार में लगे हैं तो दूसरी ओर दिग्विजय सिंह के समर्थन में भी साधुओं ने प्रचार शुरू कर दिया है. बता दें कि भोपाल में 12 मई को मतदान हुआ.