MP Election Result 2023: पांचवी बार सीएम बनेंगे शिवराज सिंह चौहान? नया रिकॉर्ड बनाने को तैयार है मामा!
सीएम शिवराज सिंह चौहान (Photo : X)

MP Election Result 2023: मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी बड़ी विजय की ओर बढ़ रही है. अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कौन बनेगा. भाजपा हाईकमान ने इस चुनाव में भले ही सीएम चेहरा शिवराज (CM Shivraj Singh Chauhan) को घोषित न किया हो, लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों की नजर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर ही टिकी हुई हैं.

अगर शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बनते हैं तो वह पांचवी बार सीएम बनकर एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे. शिवराज के नाम लगातार चार बार मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड है. सीएम के तौर पर उनका कार्यकाल 15 साल से ज्यादा का है. Who Will Be New Rajasthan CM? : BJP ने फतह किया राजस्थान का किला, वसुंधरा का रास्ता साफ या कोई और बनेगा सीएम? यहां देखें संभावित दावेदारों की लिस्ट

वहीं अगर बीजेपी शिवराज सिंह चौहान को किनारे करती है तो ऐसे में कौन मध्यप्रदेश का सीएम बनेगा. शिवराज अगर सीएम नहीं बनते हैं तो पार्टी ज्योतिरादित्य सिंधिया,नरेंद्र सिंह ,कैलाश विजयवर्गीय, वीडी शर्मा आदि का नाम लिया जा रहा है. हालांकि सीएम शिवराज सिंह चौहान की प्रदेश में लोकप्रियता को देखते हुए लगता तो नहीं है कि उन्हें पार्टी सीएम पद से महरूम रखेगी.

किसी राज्य के लगातार पांच बार मुख्यमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड तीन चेहरों के नाम दर्ज हैं. इन नेताओं में सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग, पश्चिम बंगाल के ज्योति बसु और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक शामिल हैं.

सबसे अधिक समय तक सीएम बने रहने का रिकॉर्ड भी सिक्किम के पूर्व सीएम पवन कुमार चामलिंग के नाम दर्ज हैं. वह 24 साल और 166 दिनों तक मुख्यमंत्री रहे. इसके बाद दूसरे नंबर पर ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक है, जो 23 साल तक सीएम रहे और वह वर्तमान में भी सीएम पद पर हैं. तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल के ज्योति बसु हैं. इस लिस्ट में शिवराज सिंह फिलहाल 14वें नंबर पर है.