मध्यप्रदेश कांग्रेस में आएगा भूचाल? ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दिग्विजय सिंह से करेंगे मुलाकात, बीजेपी से कहा- नहीं चाहिए तुम्हारा साथ
कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया (Photo Credit-IANS)

भोपाल: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) और कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के बीच जारी विवाद भोपाल से लेकर दिल्ली तक सुर्खियां बटोर रहा है. कांग्रेस के वचन पत्र में प्रदेश की जनता से किए गए वादों को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा सरकार के खिलाफ बयानबाजी से सियासी पारा बढ़ गया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच तकरार लगातार बढ़ती जा रही है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने एक बयान में कहा था, यदि मध्य प्रदेश में सरकार पार्टी के घोषणापत्र को पूरा लागू नहीं करती है तो वह सड़कों पर उतरेंगे. इस पर सीएम कमलनाथ ने चौंकाने वाली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'तो वह उतर जाएं'. कमलनाथ ने सिंधिया के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वचन-पत्र में जो वादे किए गए हैं वे पांच साल के लिए है, न कि पांच महीने के लिए.

सीएम कमलनाथ के खिलाफ ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयानबाजी पर बीजेपी ने कांग्रेस पर खूब तंज कसा और सिंधिया को सही बताया. इस बीच अब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, विपक्ष को मेरे लिए लड़ने की जरूरत नहीं है,मैं अपने लिए लड़ने में सक्षम हूं. मैं अपने लिए नहीं,प्रदेश की जनता के लिए लड़ रहा हूं. मैंने जो रास्ता लिया है वो जनसेवा का रास्ता है, जनसेवा में हमें लोगों का मुद्दा उठाना जरूरी है.

यह भी पढ़ें- पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का तंज, कहा- मध्यप्रदेश में सरकार है या सर्कस.

विपक्ष के साथ पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया-

एमपी में सियासी तनातनी जारी 

मध्यप्रदेश में जारी सियासी तनातनी के बीच दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया की सोमवार को गुना में मुलाकात होनी है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के इन दोनों बड़े नेताओं की इस मुलाकात को लेकर सियासी हलचल तेज है. यह मुलाकात इसलिए अधिक खास है क्योंकि यह समय में हो रही है जब सिंधिया कमलनाथ सरकार के खिलाफ खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं यहां तक कि अपनी ही सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने की बात कह रहे हैं. इस बीच सिंधिया समर्थकों ने अलग पार्टी बनाए जाने की मांग भी उठाई है. इस बीच मध्यप्रदेश के कोटे से खाली हो रही राज्यसभा की दो सीटों पर कांग्रेस पर गहमा-गहमी तेज है.

मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए खाली हो रही दो सीटों को लेकर जारी खींचतान के बीच एक सीट पर दिग्विजय सिंह की ताजपोशी तय मानी जा रही है. वहीं दूसरी सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की जगह प्रियंका गांधी का सुर्खियों में आ रहा है. मौजूदा समय में मध्यप्रदेश कांग्रेस में दो गुट सक्रिय हैं जिसमें एक गुट का नेतृत्व मुख्यमंत्री कमलनाथ करते हैं, जबकि दूसरे का ज्योतिरादित्य सिंधिया. दोनों गुटों के चलते पार्टी अंदरूनी खींचतान जारी है.