मध्यप्रदेश में कमलनाथ (Kamal Nath) सरकार के मंत्रियों के शपथ ग्रहण की तारीख आ गई है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री कमलनाथ के दिल्ली दौरे के दौरान नामों की सूची पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद इस तारीख का ऐलान किया गया है. कमलनाथ मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह 25 दिसंबर को आयोजित होगा. भोपाल (Bhopal) के राजभवन में होने वाला यह कार्यक्रम दोपहर तीन बजे से शुरू होगा. बता दें कि इससे पहले मंत्रियों के नामों पर भोपाल से लेकर दिल्ली तक काफी मंथन हुआ. मुख्यमंत्री कमलनाथ इस संबंध में दो दिनों से दिल्ली दौरे पर हैं. उन्होंने दो दिन राहुल गांधी से इस सूची के बारे में चर्चा की.
अपने दिल्ली दौरे से पहले कमलनाथ ने कहा था कि आने वाली 25 या 26 दिसंबर को मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है. उन्होंने कहा था कि फिलहाल मंत्रिमंडल के लिए कोई चेहरा या नाम तय नहीं है. पहले नाम फिर चेहरा और उसके बाद मंत्री तय होगा. मंत्रिमंडल के गठन के लिए अभी उनके पास तीन से चार दिन का समय है ऐसे में वे सोच समझ कर मंत्रियों का चयन करेंगें ताकि गलती की गुंजाइश ना हो.
Swearing-in ceremony of the Madhya Pradesh cabinet ministers to be held on 25th December at Raj Bhavan in Bhopal.
— ANI (@ANI) December 22, 2018
सूबे के मंत्री मंडल में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश में पार्टी के भीतर अलग-अलग गुटों और क्षेत्रीय संतुलन को बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है. माना जा रहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी पार्टी में संतुलन साधने की कोशिश की जाएगी. यह भी पढ़ें- अटल जी के जन्मदिन को बीजेपी ही नहीं MP की कांग्रेस सरकार भी करेगी सेलिब्रेट, ऐसे दी जाएगी दिवंगत प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि