मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक और झटका लगा है. कांग्रेस की पिछड़ा वर्ग इकाई के प्रदेश महासचिव राजेद्र गुर्जर (Rajendra Gurjar) ने दिल्ली में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) से मुलाकात के बाद अपने पद और कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही भाजपा में शामिल होने का ऐलान किया. कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश महासचिव और भिंड जिला इकाई के उपाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ (Kamal Nath) को लिखे इस्तीफा में कहा है, राज्य के उप-चुनाव में टिकट वितरण में कांग्रेस ने पिछड़े वर्ग एवं गुर्जर समाज की उपेक्षा की है.
राजेंद्र गुर्जर ने कहां इस वर्ग के लेगों में रोष और असंतोष है. इसको देखते हुए दोनों पदें से इस्तीफा देता हूं. बताया गया है कि गुर्जर ने दिल्ली में कांग्रेस की चुनाव प्रचार अभियान समिति के पूर्व समन्वयक मनीष राजपूत के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की और भाजपा में शामिल होने का भी ऐलान किया. यह भी पढ़े: Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, कहा- कांग्रेस के नेता भी स्वीकार करते हैं कमलनाथ सोने की चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए हैं
मध्य प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र गुर्जर जी ने भाजपा सांसद श्री @JM_Scindia जी के समक्ष दिल्ली निवास पर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। pic.twitter.com/NKVFQ3HsJI
— Krishna Rathore (@ScindiaT) October 14, 2020
गुर्जर भिंड के मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट के बड़े दावेदार थे. उन्हेंने वर्ष 2018 में फूल सिंह बरैया की पार्टी से विधानसभा का चुनाव लड़ा था और 20 हजार से ज्यादा वोट पाए थे. उसके बाद लोकसभा चुनाव के दौरान सिंधिया के समर्थन में कांग्रेस का दामन थामा था और अब वे सिंधिया की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए है.