MP By Poll Election 2020: इमरती देवी को 'आइटम' कहने को लेकर सियासत जारी, शिवराज सिंह चौहान बोले-माफी मांगे कमलनाथ
मध्य प्रदेश विधानभा उपचुनाव जैसे-जसी नजदीक आ रहा है नेता शब्दों की मर्यादा भूल रहे हैं. कांग्रेस नेता और एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ के इमरती देव को लेकर दिए गए बयान पर बवाल मचा हुआ है. कमलनाथ ने इमरती देवी को आइटम-जलेबी बताया था. इस बयान पर अब सियासत शुरू हो गई है. दरअसल बीजेपी इस पुरे मामले पर हमलावर है.
भोपाल, 20 अक्टूबर. मध्य प्रदेश विधानभा उपचुनाव (Mp By Poll Election 2020) जैसे-जसी नजदीक आ रहा है नेता शब्दों की मर्यादा भूल रहे हैं. कांग्रेस नेता और एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) के इमरती देव (Imarti Devi) को लेकर दिए गए बयान पर बवाल मचा हुआ है. कमलनाथ ने इमरती देवी को आइटम-जलेबी बताया था. इस बयान पर अब सियासत शुरू हो गई है. दरअसल बीजेपी इस पुरे मामले पर हमलावर है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि कमलनाथ को माफी मांगनी चाहिए.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब भी आपको (कमलनाथ) इमरती देवी का नाम याद नहीं आया, 24 घंटे पूरे देश ने इमरती देवी को देखा। वो आपके मंत्रिमंडल की सदस्य रही हैं, सीधे-सीधे माफी क्यों नहीं मांगते? और 'आइटम' को जायज़ ठहरा रहे हैं। मैंने कल सोनिया गांधी जी को पत्र लिखा था उसका उत्तर मुझे नहीं मिला है. यह भी पढ़ें-MP bypolls 2020: आइटम विवाद पर मध्य प्रदेश में शुरू हुआ पत्र युद्ध, कमलनाथ ने लिखी शिवराज को चिठ्ठी
ANI का ट्वीट-
मध्य प्रदेश के सीएम ने कहा कि ये अहंकार है, वो(कमलनाथ) अपने से श्रेष्ठ किसी को नहीं मानते हैं और इसी के कारण तो ये सरकार तबाह हुई क्योंकि इन्होंने प्रदेश को तबाह कर दिया था. इससे पहले शिवराज ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र लिखकर कमलनाथ के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है.