MP By Poll 2020: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के सांवर तहसील रोड शो के दौरान कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन, बीजेपी नेता दिनेश भावसार के खिलाफ मामला दर्ज
मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2020 के मद्देनजर सूबे का राजनीतिक पारा गरमाया हुआ है. वैसे राज्य में होने वाले यह चुनाव बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के भविष्य को तय करने वाले है. इसी के साथ सीएम शिवराज के लिए भी यह चुनाव बहुत खास है. यही कारण है कि दोनों ही नेता अपनी तरफ से वोटरों को लुभाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. रैलियों के दौरान दोनों ही अपनी बात जनता के सामने रख रहे हैं.
भोपाल, 20 अक्टूबर. मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2020 (MP By Poll Election 2020) के मद्देनजर सूबे का राजनीतिक पारा गरमाया हुआ है. वैसे राज्य में होने वाले यह चुनाव बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के भविष्य को तय करने वाले है. इसी के साथ सीएम शिवराज के लिए भी यह चुनाव बहुत खास है. यही कारण है कि दोनों ही नेता अपनी तरफ से वोटरों को लुभाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. रैलियों के दौरान दोनों ही अपनी बात जनता के सामने रख रहे हैं. कोरोना का दौर जारी है यही कारण है कि रैलियों के दौरान इनका भी पालन करने की हिदायत प्रशासन की तरफ से दी जा रही है. इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की रैली के दौरान कोविड-19 नियमों की अनदेखी की गई है. जिसके कारण बीजेपी नेता दिनेश भावसार के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 19 अक्टूबर को सांवेर तहसील में रोड शो के दौरान कोरोना दिशानिर्देशों के उल्लंघन के आरोप में इंदौर पुलिस ने भाजपा नेता दिनेश भावसार के खिलाफ FIR दर्ज की है. यह भी पढ़ें-MP By Poll Election 2020: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने बताया 'भूखा-नंगा', पुलिस ने दर्ज किया मामला
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि सूबे में होने वाले इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपनी कुर्सी बचाने के लिए चुनाव लड़ रही है. जबकि कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ 6 महीने पुरानी खोई हुई सत्ता की वापसी के मद्देनजर मैदान में है. सिंधिया की साख दांव पर इसलिए है क्योंकि 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में 16 सीटें उनके प्रभाव वाले इलाके में है.