MP By Poll Election 2020: ज्योतिरादित्य बोले-सिंधिया राजघराने में पैदाईश मेरी गलती, तो स्वीकार
ज्योतिरादित्य सिंधिया (Photo Credit-ANI)

ग्वालियर, 9 अक्टूबर. मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा के उप-चुनाव होने वाले हैं, इसी दौरा सिंधिया राजघराने पर लगातार बोले जा रहे हमलों का जवाब देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि अगर सिंधिया राजघराने में पैदा होना उनकी गलती है तो यह उन्हें स्वीकार है. भाजपा के सांसद सिंधिया इन दिनों ग्वालियर-चंबल इलाके के दौरे पर हैं.

इस दौरान सिंधिया से संवाददाताओं ने कांग्रेस द्वारा सिंधिया राजघराने पर संपत्ति को लेकर लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि, "हमारी संपत्ति तीन सौ साल पुरानी है, मेरा प्रश्न तो उन लोगों से है जो आजकल बन गए हैं महाराजा. पहले वे लोग जवाब दें। मेरी पैदाईश एक घर में हुई है और अगर वह मेरी गलती है, तो मैं स्वीकार करता हूं." यह भी पढ़ें-MP By Poll Election 2020: शिवराज सिंह चौहान का कमलनाथ पर बड़ा हमला, कहा- फसल बीमा के प्रीमियम का 2200 करोड़ रुपए उन्होंने नहीं किया जमा, मैंने सीएम बनते किया भुगतान

एक अन्य सवाल के जवाब में सिंधिया ने कहा कि, "जनसेवा मेरा उद्देश्य है, बीते पांच माह में कोरोना का संकट होने के बाद भी हर विधानसभा में यह कोशिश की है कि विकास और प्रगति के काम हों. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मिलकर काम किया है, जनता के सामने है पंद्रह माह का कांग्रेस का कुशासन और भाजपा का पांच माह का सुशासन."