MP By Poll Election 2020: दिग्विजय सिंह का ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज, कहा-भाजपा में ये क्या हाल हुआ, कांग्रेस ने पिता-पुत्र को दिया बहुत सम्मान
मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2020 के मद्देनजर सूबे का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक दुसरे पर हमलावर हैं. साथ ही इस चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया की साख दांव पर लगी हुई है. इसलिए वह चुनाव प्रचार के दौरान कहते नजर आ रहे हैं कि यह चुनाव कांग्रेस और न भाजपा का है बल्कि मेरा है. कांग्रेस में सम्मान न मिलने का आरोप लगाते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी को अलविदा कह दिया था.
भोपाल, 26 अक्टूबर. मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2020 (MP By Poll Election 2020) के मद्देनजर सूबे का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक दुसरे पर हमलावर हैं. साथ ही इस चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की साख दांव पर लगी हुई है. इसलिए वह चुनाव प्रचार के दौरान कहते नजर आ रहे हैं कि यह चुनाव कांग्रेस और न भाजपा का है बल्कि मेरा है. कांग्रेस (Congress) में सम्मान न मिलने का आरोप लगाते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी को अलविदा कह दिया था. हालांकि भाजपा (BJP) में उनके कद को लेकर कांग्रेस नेताओं की तरफ से समय-समय पर बयानबाजी हो रही है. इसी बीच कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भाजपा में ये क्या हाल हुआ, कांग्रेस ने पिता-पुत्र को बहुत सम्मान दिया है.
दिग्विजय सिंह ने एक वेबसाइट की खबर साझा करते हुए लिखा कि भाजपा में सिंधिया के ये क्या हाल! माधव राव जी सिंधिया के साथ मैंने बहुत ही निकटता के साथ काम किया है. उनकी तुलना ज्योतिरादित्य जी से करना माधव राव जी के साथ अन्याय होगा. कांग्रेस ने माधव राव जी व ज्योतिरादित जी को भरपूर सम्मान व अवसर दिया. यह भी पढ़ें-Shivraj Singh Chouhan Attacks on Digvijay Singh: दिग्विजय सिंह के बयान पर शिवराज सिंह चौहान का पलटवार, कहा-कांग्रेस नेताओं को ये कहते शर्म नहीं आती, क्या पूरी कांग्रेस बिकाऊ है
दिग्विजय सिंह का ट्वीट-
वहीं दूसरी तरफ सूबे में होने वाले इस उपचुनाव में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने प्रचार अभियान से दुरी बनाई हुई है. हालांकि कांग्रेस इस मसले पर कुछ नहीं बोल रही है. जबकि बीजेपी की तरफ से सवाल उठाया जा रहा है. कांग्रेस की कमान पूरी तरह से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हाथ में नजर आ रही है.