मध्य प्रदेश सियासी बवाल: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- बीजेपी का इससे कोई लेने देना नहीं
भाजपा (Photo Credits: PTI)

भोपाल: मध्य प्रदेश में कांग्रेस (Congress) के विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर लग रहे आरोपों का पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा (V. D. Sharma) ने जवाब देते हुए कहा है कि इससे भाजपा का कोई लेना देना नहीं है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने कहा, "इस घटनाक्रम से भाजपा का कोई लेना देना नहीं है. यह सब कांग्रेस के अंतर्कलह का नतीजा है और इसका जवाब मुख्यमंत्री कमलनाथ(CM Kamal Nath), पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh), पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) दें. वर्तमान की सरकार ब्लैकमेल सरकार है जो बनी भी तो जोड़तोड़ से थी."

शर्मा ने आगे कहा, "भाजपा इस तरह के किसी प्रयास में शामिल नहीं है और इससे उसका कोई लेना देना नहीं है." ज्ञात हो कि, राज्य के आठ विधायकों के हरियाणा के गुरुग्राम के होटल में बंधक बनाए जाने की बात सामने आई है. वहीं कांग्रेस ने एक बसपा विधायक रमा बाई को इस होटल से मुक्त कराए जाने का दावा किया है.

यह भी पढ़ें: शिवसेना के मुखपत्र सामना की नई संपादक बनीं रश्मि ठाकरे, उद्धव के सीएम बनने के बाद से रिक्त था यह पद

सूात्रों के अनुसार, इस सारे घटनाक्रम को आगामी समय में होने वाले राज्यसभा के चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. क्योंकि राज्य की तीन सीटों के चुनाव होने वाले है. एक सदस्य के लिए 58 विधायकों का समर्थन चाहिए, इस स्थिति में कांग्रेस और भाजपा के एक एक सदस्य का चुना जाना तय है, वहीं दूसरी सीट पाने के लिए दोनों दलों को जोर लगाना हेागा. दूसरी सीट जीतने के लिए कांग्रेस को एक वहीं भाजपा को नौ से ज्यादा विधायकों की जरुरत होगी.