नई दिल्ली: मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम के साथ-साथ तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होने के साथ ही देश में सियासी मौसम का आगाज हो गया है. इन विधानसभा चुनावों के साथ ही अगले साल होने वाले आम चुनावों की बिसात बिछ जाएगी. ऐसे में सभी पार्टियों ने कमर कस ली हैं. आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है. बीजेपी की ओर से पीएम मोदी ने प्रचार की कमान संभाली है और वे लगातार कांग्रेस के खिलाफ हमलावर रुख इख्तियार किए हुए हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पार्टी में एक परिवार के इतर किसी और को अध्यक्ष नहीं बनाने दिया जाता. मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस में लोकतंत्र है कि तो वह गांधी परिवार के बाहर से किसी को पार्टी अध्यक्ष बना कर दिखाए.
वहीं, पीएम मोदी के चैलेंज का पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने करारा जवाब दिया है. चिदंबरम ने ट्वीट कर 15 नाम गिनाए जो कांग्रेस अध्यक्ष बने और गांधी परिवार से बाहर के थे.
Kamaraj,Nijalingappa,C Subramanian,Jagjivan Ram,Shankar Dayal Sharma,D K Barooah,Brahmananda Reddy,P V Narasimha Rao and Sitaram Kesri
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) November 17, 2018
बता दें कि सरगुजा संभाग के अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, "कांग्रेस कहती है कि नेहरू के कारण एक चाय वाला देश का प्रधानमंत्री बना है. यदि यह बात सही है और कांग्रेस में लोकतंत्र है तो मैं उन्हें (कांग्रेस) चुनौती देता हूं कि गांधी परिवार से बाहर के किसी व्यक्ति को पार्टी का अध्यक्ष बनाकर दिखाएं." मोदी ने कहा कि कांग्रेस लोगों को आपस में लड़ाने का काम करती है, यहां तक कि भाई को भाई से लड़ाती है.
यह भी पढ़े: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- मध्यप्रदेश में बीते दो सालों में बेरोजगारी हुई दोगुनी
राज्य विधानसभा के प्रथम चरण के चुनाव में नक्सल इलाकों में हुए मतदान पर मोदी ने कहा, "नक्सलियों ने वोट डालने पर उंगली काटने की धमकी दी थी. जनता ने नक्सलियों की धमकी का जवाब दिया. बस्तर के लोगों का गौरवगान करना चाहिए. लोकतंत्र की ताकत को जनता ने सिद्ध किया है."