राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- मध्यप्रदेश में बीते दो सालों में बेरोजगारी हुई दोगुनी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ( Photo Credits: PTI

सागर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों पर बेरोजगारी रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में बीते दो सालों में बेरोजगारी दोगुनी हुई है और बेरोजगारों की संख्या बढ़कर 75 लाख हो गई है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे राहुल ने शुक्रवार को सागर जिले के देवरी में जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने के वादे की याद दिलाई.

गांधी ने कहा, "चीन जहां 24 घंटों में 50 हजार लोगों को रोजगार देता है, वहीं मोदी सरकार इतनी ही अवधि में मेक इन इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया सहित तमाम योजनाओं के बावजूद देश में 450 लोगों को ही रोजगार दे पाती है." राहुल ने मध्य प्रदेश का जिक्र करते हुए कहा, "भाजपा शासित किसी भी राज्य के युवा से पूछो तो हाथ हिलाकर कहते हैं कि वे कुछ नहीं करते.

यह भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: राहुल गांधी ने नोटबंदी और राफेल मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरा, कहा- लोगों का बेवकूफ बनाया गया

यहां बेरोजगार युवाओं की संख्या 75 लाख हो गई है. यहां दो साल में बेरोजगारों की संख्या दोगुनी हो गई है, 2000 फीसदी युवाओं की आत्महत्या बढ़ी, मगर यहां के मुख्यमंत्री घोषणाएं करते रहते हैं, रोजगार का ब्यौरा नहीं देते. यही हाल प्रधानमंत्री मोदी का है."

राहुल गांधी ने देवरी की सभा में पहुंचे युवाओं से सवाल किया कि आप में से किसे रोजगार मिला है 15 सालों में? भीड़ से जब एक भी हाथ नहीं उठा तो राहुल ने कहा, "यहां बीते 15 सालों से यह हाल है. शिवराज सिंह चौहान ने बीते 15 सालों में एक व्यक्ति को भी रोजगार नहीं दिया. कांग्रेस सत्ता में आएगी, तो खाली पड़े पदों को भरा जाएगा. साथ ही दो लाख संविदा कर्मियों के संबंध में निर्णय होगा. ये ऐसे कर्मचारी हैं, जिन्हें कम पैसा तो मिलता ही है, साथ में भविष्य असुरक्षित है.”