भोपाल, 4 जून: मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तमाम जातियां और वर्ग अपनी ताकत दिखाने में जुटे हुए हैं और सत्ताधाीरी दल से अपनी मांगें पूरी कराने में जोर लगा रहे हैं. इस बीच, प्रदेश सरकार ने परशुराम जयंती पर अवकाश घोषित करने के साथ कई सौगातें दी हैं. राजधानी के जंबूरी मैदान में आयोजित ब्राह्मण महाकुंभ में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के तमाम बड़े नेता शामिल हुए. प्रदेशभर से पहुंचे ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं बताने के साथ मांगें भी सामने रखीं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जहां सरकार की ओर से तमाम घोषणाएं कीं तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तरफ से शुभकामना संदेश पढ़ा गया. ये भी पढ़ें- MP: महाकुंभ में CM शिवराज चौहान की ‘हुंकार’, कहा- ब्राह्मणों ने धर्म, संस्कृति और परंपराओं को बचाने का काम किया है
मुख्यमंत्री चौहान ने ऐलान किया है कि राज्य में परशुराम जयंती के दिन छुट्टी रखी जाएगी. संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दिए जाने के साथ मंदिरों की भूमि का उपयोग पुजारियों की इच्छा के अनुरूप तो होगा ही, पुजारियों को भी पांच हजार प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
मुख्यमंत्री ने ब्राह्मण समाज की प्रतिभाओं को हर संभव सहयोग करने का वादा किया. उन्हों