मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 नतीजे: बीजेपी छोड़ कांग्रेस के साथ जाने वाले इस नेता का जनता ने किया बुरा हाल, तीसरे स्थान पर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-File Photo)

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साले संजय सिंह मसानी कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर बालाघाट के वारा-सिवनी विधानसभा क्षेत्र से तीसरे स्थान पर चल रहे हैं. यहां मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और निर्दलीय उम्मीदवार के बीच चल रहा है. मुख्यमंत्री चौहान के साले संजय मसानी ने चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली थी और कांग्रेस ने उन्हें चुनावी मैदान में उतारा था. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी के डॉ. योगेंद्र निर्मल और कांग्रेस के बागी निर्दलीय उम्मीदवार प्रदीप जायसवाल के बीच देखने को मिल रहा है.

चुानाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, यहां भाजपा के उम्मीदवार डॉ. निर्मल निर्दलीय उम्मीदवार से आगे बने हुए हैं. वहीं मसानी तीसरे नंबर पर बने हुए हैं.

वैसे मध्यप्रदेश में कांटे की टक्कर बनही हुई हैं. वहां बीजेपी और कांग्रेस 110-110 सीटों पर आगे चल रही हैं. वैसे वहां किसी को भी स्पष्ट बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा हैं.