मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: शिवराज सरकार के खिलाफ गरजेंगे राहुल गांधी, अमित शाह-राजनाथ सिंह देंगे जवाब
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 23 व 24 नवंबर को प्रदेश प्रवास पर रहेंगे. शाह शुक्रवार को छिदवाडा, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, कटनी और शनिवार को अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर जनसभा एवं रोड शो में भाग लेंगे.
भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का प्रचार अंतिम दौर में पहुंच गया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य नेताओं की शुक्रवार को जनसभाएं होंगी. कांग्रेस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, राहुल 23 और 24 नवंबर को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे. शुक्रवार को विदिशा, रायसेन, सीहोर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसी तरह शनिवार को सागर, दमोह और टीकमगढ़ जिले में सभाएं होंगी.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 23 व 24 नवंबर को प्रदेश प्रवास पर रहेंगे. शाह शुक्रवार को छिदवाडा, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, कटनी और शनिवार को अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर जनसभा एवं रोड शो में भाग लेंगे.
यह भी पढ़े: जानिए MP में बीजेपी और कांग्रेस में किसको जिता रहा है सट्टा बाजार
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह सिगरौली और रीवा जिले के गुढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर, दिल्ली की बीजेपी इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी की शुक्रवार को जनसभाएं होने वाली हैं.