चौतरफा हमले के बाद विवादित बयान से पलटे केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, बोले- मैंने जो कहा उसका मतलब अलग था
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार (Photo Credit- PTI)

केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार (Santosh gangwar) रोजगार पर दिए गए बयान से चौतरफा घिर गए हैं. विपक्ष उनके बयान पर हमलावर हो गया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, बीएसपी सुप्रीमो मायावती और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने संतोष गंगवार पर निशाना साधा है. विवाद बढ़ता देख अब संतोष गंगवार अपने बयान से पलट गए हैं. संतोष गंगवार ने कहा "मैंने जो बयान दिया उसे गलत तरीके से लिया गया है, उसका मतलब अलग था, कि कौशल (Skills) की कमी है. सरकार ने इसके लिए कौशल मंत्रालय खोला है ताकि बच्चों को नौकरी की आवश्यकता के अनुसार प्रशिक्षित किया जा सके.

संतोष गंगवार के बयान पर सियासी हलचल भी तेज हो गई है. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि देश में छाई आर्थिक मंदी आदि की गंभीर समस्या के संबंध में केंद्रीय मंत्रियों के अलग-अलग हास्यास्पद बयानों के बाद अब देश व खासकर उत्तर भारतीयों की बेरोजगारी दूर करने के बजाए यह कहना कि रोजगार की कमी नहीं बल्कि योग्यता की कमी है, अति-शर्मनाक है जिसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- उत्तर भारतीयों में योग्यता की कमी वाले बयान पर घिरे संतोष गंगवार, मायावती ने कहा-बयान शर्मनाक, देश से माफी मांगे. 

संतोष गंगवार ने दी सफाई-

इसके पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी गंगवार के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, "मंत्री जी, पिछले पांच वर्षों से ज्यादा समय से आपकी सरकार है. इसके बावजूद देश में नौकरियां पैदा नहीं हुईं. जो नौकरियां थीं वो सरकार द्वारा लाई आर्थिक मंदी के चलते छिन रही हैं. नौजवान रास्ता देख रहे हैं कि सरकार कुछ अच्छा करे. आप उत्तर भारतीयों का अपमान करके बच निकलना चाहते हैं. ये नहीं चलेगा.

क्या था संतोष गंगवार का बयान 

संतोष कुमार गंगवार ने कहा था, कि देश में रोजगार (Jobs) की कोई कमी नहीं है. गंगवार ने कहा कि देश में योग्य नौजवानों की कमी है. संतोष गंगवार ने कहा कि हमारे उत्तर प्रदेश में जो रिक्रूटमेंट करने आते हैं, वो इस बात का सवाल करते हैं कि जिस पद के लिए हम रख रहे हैं उस क्वालिटी का व्यक्ति हमें नहीं मिल रहा है. कमी है तो योग्य लोगों की. केंद्रीय मंत्री गंगवार ने कहा, 'आजकल अखबारों में रोजगार की बातें आ रही है, हम इसी मंत्रालय को देखने का काम करते हैं. मैं कह सकता हूं कि देश के अंदर रोजगार की कमी नहीं है, रोजगार बहुत है, कमी योग्यता की है.