नई दिल्ली. मोदी सरकार के मंत्री संतोष गंगवार (Santosh Gangwar) नौकरी को लेकर दिए गए अपने बयान को लेकर विपक्ष के निशाने पर आ गए है. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी प्रमुख मायावती (Mayawati) ने केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार (Santosh Gangwar) के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि ऐसे बयान देने के लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए. इससे पहले केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार (Union Minister Santosh Gangwar) के बयान पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी आपत्ति जताते हुए कहा कि मंत्रीजी आप उत्तर भारतीयों का अपमान कर बच नहीं सकते.
बीएसपी प्रमुख (BSP Chief Mayawati) ने ने ट्वीट करते हुए लिखा कि देश में छाई आर्थिक मंदी आदि की गंभीर समस्या के सम्बंध में केन्द्रीय मंत्रियों के अलग-अलग हास्यास्पद बयानों के बाद अब देश व खासकर उत्तर भारतीयों की बेरोजगारी दूर करने के बजाए यह कहना कि रोजगार की कमी नहीं बल्कि योग्यता की कमी है, अति-शर्मनाक है जिसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए. यह भी पढ़े-केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के नौकरी वाले बयान पर प्रियंका गांधी का पलटवार, कहा-उत्तर भारतीयों का अपमान कर बच नहीं सकते
मायावती ने कहा-ये बयान शर्मनाक, देश से माफी मांगे-
देश में छाई आर्थिक मंदी आदि की गंभीर समस्या के सम्बंध में केन्द्रीय मंत्रियों के अलग-अलग हास्यास्पद बयानों के बाद अब देश व खासकर उत्तर भारतीयों की बेरोजगारी दूर करने के बजाए यह कहना कि रोजगार की कमी नहीं बल्कि योग्यता की कमी है, अति-शर्मनाक है जिसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।
— Mayawati (@Mayawati) September 15, 2019
बता दें कि केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार (Santosh Gangwar) ने कहा है कि देश में रोजगार (Jobs) की कोई कमी नहीं है. बल्कि देश में योग्य नौजवानों की कमी है. संतोष गंगवार यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि उत्तर भारत में अच्छी शिक्षा प्राप्त युवाओं की कमी है.