नई दिल्ली: संसद का मानसून सेशन 18 जुलाई से 10 अगस्त तक चलेगा. यह सेशन 18 दिनों तक चलेगा. संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने सोमवार को यहां इस बात की जानकारी दी. राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया. 18 कार्य दिवसों के सत्र के दौरान सरकार तीन तलाक और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए राष्ट्रीय आयोग को संवैधानिक दर्जा देने से संबंधित समेत विधेयकों को लाने पर जोर दे सकती है.
विपक्ष इस सत्र के दौरान किसान, दलित उत्पीड़न, पेट्रोल-डीजल की कीमत जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेर सकती है. वहीं, मोदी सरकार इस सत्र को अधिक से अधिक उपयोगी बनाने का प्रयास करेगी, जिसमें वह कई अहम विधेेयक को पारित करवाना चाहेगी.
Monsoon session of Parliament to be held from 18th July till 10th August. It will comprise of 18 working days pic.twitter.com/6rGmLtg2EI
— ANI (@ANI) June 25, 2018
बता दें कि संसद के बजट सत्र के दूसरे हिस्से में विपक्ष के हंगामे के कारण कई कामकाज अटक गये थे. इस सत्र के दौरान टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहते थे मगर सदन में जारी हंगामे की वजह से लोकसभा अध्यक्ष ने प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया.
With inputs from IANS