18 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से होगा शुरू, ट्रिपल तलाक  बिल हो सकता है पारित
संसद भवन ( (Photo Credits: PTI))

नई दिल्ली: संसद का मानसून सेशन 18 जुलाई से 10 अगस्त तक चलेगा. यह सेशन 18 दिनों तक चलेगा. संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने सोमवार को यहां इस बात की जानकारी दी. राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया. 18 कार्य दिवसों के सत्र के दौरान सरकार तीन तलाक और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए राष्ट्रीय आयोग को संवैधानिक दर्जा देने से संबंधित समेत विधेयकों को लाने पर जोर दे सकती है.

विपक्ष इस सत्र के दौरान किसान, दलित उत्पीड़न, पेट्रोल-डीजल की कीमत जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेर सकती है. वहीं, मोदी सरकार इस सत्र को अधिक से अधिक उपयोगी बनाने का प्रयास करेगी, जिसमें वह कई अहम विधेेयक को पारित करवाना चाहेगी.

बता दें कि संसद के बजट सत्र के दूसरे हिस्से में विपक्ष के हंगामे के कारण कई कामकाज अटक गये थे. इस सत्र के दौरान टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहते थे मगर सदन में जारी हंगामे की वजह से लोकसभा अध्यक्ष ने प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया.

With inputs from IANS