धनशोधन मामला: पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने ED की पूछताछ को बताया  ‘राजनीतिक बदले’ की भावना से प्रेरित
पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा (Photo Credit: PTI)

चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने धनशोधन के मामले में ईडी द्वारा की गई पूछताछ को ‘‘राजनीतिक बदले’’ की भावना से प्रेरित बताया. मामला पंचकूला में एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को ‘‘अवैध’’ तरीके से जमीन आवंटित करने में धनशोधन से जुड़ा हुआ है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता से प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन चंडीगढ़ में एजेंसी के कार्यालय में पूछताछ की. उनसे धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत पूछताछ की गई.

हुड्डा ने बताया, ‘‘यह राजनीतिक बदला है.’’उन्होंने कहा, ‘‘मैं बयान दर्ज कराने ईडी कार्यालय गया.’’पंचकूला के सेक्टर - 6 में सी- 17 के नाम से पंजीकृत जमीन को ईडी ने पिछले वर्ष दिसम्बर में जब्त कर लिया था. समझा जाता है कि एजेएल का नियंत्रण गांधी परिवार के सदस्यों सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता करते हैं। यह समूह नेशनल हेराल्ड अखबार चलाता है.