लोकसभा चुनाव 2019: आजम खान बोले- मैंने गलती की होती तो पीएम मोदी मुझे कुतुबमीनार पर टांग देते
एसपी नेता आजम खान और पीएम मोदी (Photo Credit-PTI)

रामपुर: उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी (एसपी) के प्रत्याशी आजम खान ( Azam Khan) ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है.  उन्होंने कहा कि अगर मैंने सुई की नोंक के बराबर भी गलत काम किया होता तो मोदीजी ने 5 साल में मुझे कुतुबमीनार पर टांग दिया होता. वह मंगलवार को अपने बेटे अब्दुल्ला आजम (Azam Khan) के साथ वोट डालने पहुंचे थे. इस दौरान आजम (Azam Khan) ने यह भी कहा वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे लेकिन उनके सामने कोई विकल्प नहीं बचा था. बता दें कि आजम खान (Azam Khan) के सामने यहां बीजेपी की तरफ से जया प्रदा चुनावी मैदान में हैं.

हाल ही में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता और रामपुर लोकसभा सीट (Rampur Lok Sabha Seat) से उम्मीदवार आजम खान (Azam Khan) के बेटे अब्दुल्ला  खान ने बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा (Jaya Prada) के खिलाफ विवादित बयान दिया था. अब्दुल्ला ने कहा था 'अली भी हमारे हैं. बजरंग बली भी चाहिए, लेकिन अनारकली नहीं चाहिए.' यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: आजम खान के बेटे अब्दुल्ला खान ने EVM से छेड़छाड़ का लगाया आरोप

इससे पहले मतदान के दौरान आजम खान (Azam Khan) के बेटे अब्दुल्ला ने ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी कहा कि यहां 300 से ज्यादा मशीनें काम नहीं कर रही हैं और मशीन में खराबी की वजह से वोटिंग काफी धीमी चल रही है. साथ ही अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि पुलिस यहां लोगों को धमका रही है.

वैसे आजम खान (Azam Khan) और जया प्रदा (Jaya Prada) के बीच जंग काफी पुरानी है. जया प्रदा पहले भी आजम खान पर गलत बयानबाजी का आरोप लगा चुकी हैं, तो कई बार उन्हें गुंडा भी कह चुकी हैं. पद्मावत फिल्म पर हुए विवाद के दौरान जया प्रदा (Jaya Prada) ने आजम की तुलना खिलजी से की थी.