नई दिल्ली, 19 नवंबर. मुस्लिमों से जुड़े एक विवादित कार्यक्रम को दिखाने को लेकर सुदर्शन टीवी विवादों में है. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को बताया है कि सुदर्शन टीवी ने 'बिंदास बोल' (Bindas Bol) कार्यक्रम में कथित तौर पर नौकरशाही में मुसलमानों की घुसपैठ पर आधारित प्रोग्राम में कार्यक्रम संहिता का उल्लंघन किया है. इसलिए चैनल को चेतावनी भी दी गई है. साथ ही केंद्र ने सुदर्शन टीवी (Sudarshan TV) को अपना कार्यक्रम बदलाव के साथ दिखाने के लिए कहा है.
ज्ञात हो कि केंद्र ने सुदर्शन टीवी को कहा कि वे अपने बचे हुए एपिसोड दिखा सकता है लेकिन सही तरीके के बदलाव के साथ. सुप्रीम कोर्ट में दायर किये गए अपने हलफनामें में चार नवंबर को पारित किये गए फैसले को भी रखा है. साथ ही केंद्र ने सुदर्शन टीवी को भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी भी दी है. यह भी पढ़ें-सुदर्शन टीवी के कार्यक्रम ‘बिंदास बोल’ ने नियमों का उल्लंघन किया- सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
गौरतलब है कि सुदर्शन टीवी के बिंदास बोल कार्यक्रम को लेकर बहुत विवाद हुआ था. जिसके बाद 15 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक बिंदास बोल एपिसोड के प्रसारण पर रोक लगाने का फैसला सुनाया था. साथ ही केंद्र ने सुदर्शन टीवी को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया था.